22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकारिता व जनसंचार एक ही सिक्के के दो पहलू : डॉ रजनीश

पत्रकारिता व जनसंचार एक ही सिक्के के दो पहलू : डॉ रजनीश

बीजेएमसी कोर्स नहीं रोजगार की गारंटी कोसी के इतिहास में पहली बार बीजेएमसी की पढ़ाई शुरू सहरसा . स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज ऑफ़ मास कम्युनिकेशन द्वारा बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी) कोर्स के पहले सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं का कोर्स इंडक्शन की विधिवत शुरुआत ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, जन संचार महाविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा, जन संचार महाविद्यालय के प्राचार्य विष्णु स्वरूप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जनसंचार महाविद्यालय के प्राचार्य विष्णु स्वरूप ने आगत अतिथियों को पचरंगा अंग वस्त्र एवं पाग देकर सम्मानित किया. कोर्स इंडक्शन समारोह निदेशक मुक्तेश्वर मुकेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय का भले यह पहला सत्र है, लेकिन हमारी शैक्षणिक टीम में एक से बढ़कर एक देश के नामचीन संस्थाओं से उपाधि प्राप्त प्राध्यापक शामिल हैं. जिनके निर्देशन में कोसी के छात्र/-छात्रा अध्ययन प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार तक के सफर को पूरा करेंगे. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन दोनों पहलुओं के मूल्य एवं अवधारणाएं अलग-अलग हैं. जिसे आप अध्ययन के क्रम में जानेंगे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण राज्य स्तर पर यह इकलौता जनसंचार महाविद्यालय है, जहां मैट्रिक, इंटर या स्नातक स्तरीय डिग्री व डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनसंचार का आधार लेखन है. जिसे आप नेशनल इंटीग्रिटी अवार्ड प्राप्त संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन से उपाधि प्राप्त आशीष भारद्वाज से सीखेंगे. जबकि फिल्म मेकिंग एवं विज्ञापन संचार शोध संस्थान एमसीआई नई दिल्ली से उपाधि प्राप्त मनोज श्रीपति से सीखेंगे. मैथिली पत्रकारिता एक अच्छे पत्र के रुप पढ़ाया जायेगा. ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा, नोडल अंशु कुमार गुप्ता, प्राध्यापक प्रमुख प्रियंका पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel