26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता में निकाली गयी कलश शोभायात्रा

सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता में निकाली गयी कलश शोभायात्रा

विधायक रामनारायण मंडल ने किया विधिवत उद्घाटन प्रतिनिधि, पंजवारा बांका जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बिरनी गढ़िया गांव में सोमवार को भव्य धार्मिक आयोजन के साथ राम कथा महायज्ञ की शुरुआत हुई. शुभारंभ के अवसर पर पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण और भक्तिरस की अनुपम छटा देखने को मिली. आयोजन की शुरुआत कलश शोभायात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और सिर पर कलश धारण किए भक्ति गीतों के साथ पैदल यात्रा करते हुए गांव के सुप्रसिद्ध कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची. वहां स्थित पवित्र सरोवर से विधिपूर्वक जल भरकर कलश यात्रा पुनः कथा स्थल तक पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गयी. पूजा-अर्चना के पश्चात आचार्य का अभिषेक कर यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गयी. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मंडल भी कथा स्थल पर पहुंचे और वृंदावन से पधारीं प्रसिद्ध कथावाचिका गजरी देवी के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर राम कथा मंच का उद्घाटन किया. उन्होंने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह न केवल आध्यात्मिक उन्नयन का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक एकता और शांति का भी सशक्त आधार बनते हैं. विधायक ने यज्ञ के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन से समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी अपील की. आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग देखने को मिला. कार्यक्रम स्थल पर सुभाष साह, विश्वनाथ सिंह, परशुराम पंडित, प्रमोद पंडित, अमरकांत पंडित, फूल बिहारी पंडित, कुंज बिहारी पंडित समेत दर्जनों श्रद्धालु आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel