शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का जलाभिषेक और पुष्पाभिषेक होगा आज सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के मनौरी गांव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. धार्मिक उत्साह और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं. मंदिर परिसर से आरंभ हुई कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं के अलावा ग्रामीण युवाओं और बच्चों ने भाग लेकर गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली. मनोरी चौक स्थित तिलाबे नदी में स्थानीय पुजारियो द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना बाद जल भरकर कलश यात्रा का समापन मंदिर परिसर में हुआ. जहां विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. आयोजित सात दिवसीय अनुष्ठान के दौरान एक जुलाई को शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का जलाभिषेक और पुष्पाभिषेक किया जायेगा. जिसके बाद दो जुलाई को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसी दिन 24 घंटे का रामधुन कार्यक्रम भी चलेगा. तीन जुलाई से तीन दिवसीय सांस्कृतिक और जागरण कार्यक्रम की शुरुआत होगी. जिसका उद्घाटन मद्द निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा द्वारा किया जाना है. तीन जुलाई को कल्पना मंडल और गौरव ठाकुर द्वारा जागरण की प्रस्तुति दी जायेगी. चार जुलाई को नीरज सिंह और नेहा सिंह यादव इवेंट द्वारा भव्य झांकी व जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा. पांच जुलाई को स्वामी हरिमोहन के सत्संग और भजन-कीर्तन के साथ यज्ञ का समापन होगा. कलश यात्रा के दौरान मंदिर समिति के सदस्य, समाजसेवी व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है