23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्दाघर की कमी बन रही बड़ी समस्या

मुर्दाघर की कमी बन रही बड़ी समस्या

लावारिस शवों की पहचान हो रही मुश्किल

खुले में रखा शव घंटों में देने लगती है बदबू, नाक पर रुमाल बांधना लोगों की बन जाती है मजबूरी

सहरसा. जिला मुख्यालय स्थित मॉडल अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इमारत तो खड़ी कर दी गयी है. लेकिन आज भी एक बुनियादी आवश्यकता मुर्दाघर का घोर अभाव बना हुआ है. इस कमी के कारण अस्पताल में पहुंचाए जाने वाले लावारिस शवों की पहचान व संरक्षण में भारी समस्याएं सामने आ रही है. हर महीने कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लावारिस या अज्ञात शवों को अस्पताल में लाकर रखा जाता है. लेकिन मुर्दाघर नहीं होने के कारण इन शवों को अस्पताल की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सदर थाना परिसर में खुले में ही रख दिया जाता है. कुछ ही घंटों में शवों से उठने वाली भीषण दुर्गंध थाना परिसर में काम करने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर शिकायत लेकर आने वाले आम नागरिकों के लिए असहनीय स्थिति उत्पन्न कर देती है.

आम लोगों को थाना जाने में होती है परेशानी

थाना परिसर की हालत ऐसी हो जाती है कि फरियादी नाक पर रुमाल बांधकर अपनी शिकायत दर्ज कराने आते हैं. स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब शव तीन से चार दिनों तक पहचान की प्रतीक्षा में बिना किसी संरक्षण के खुले में पड़ा रहता है. गर्मी के मौसम में तो यह बदबू एवं सड़न बहुत तेजी से फैलती है. जिससे स्थानीय लोग भी परेशान रहते हैं. पुलिसकर्मी इस स्थिति से निजात पाने के लिए कई बार शव को जल्दबाजी में दफना देते हैं. जिससे कई बार संभावित परिजन शव की सही पहचान तक नहीं कर पाते हैं. इससे ना केवल मानवाधिकारों का हनन होता है. बल्कि मृतक के परिजनों को भी अपने प्रियजन का अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं हो पाता है.

अत्याधुनिक मुर्दाघर की है जरूरत

सदर अस्पताल जैसे बड़े संस्थान में एक अत्याधुनिक मुर्दाघर की आवश्यकता नितांत जरूरी है. जिससे शवों को उचित तापमान पर सुरक्षित रखकर उनकी पहचान के लिए पर्याप्त समय मिल सके. साथ ही पोस्टमार्टम जैसी कानूनी प्रक्रिया भी व्यवस्थित एवं सम्मानजनक ढंग से पूरी की जा सके. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से तुरंत इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए. सदर अस्पताल परिसर में ही एक पूर्ण रूप से सुसज्जित मुर्दाघर बना दिया जाय तो ना केवल प्रशासन को राहत मिलेगी. बल्कि आम नागरिकों को भी इस दुर्गंध एवं असुविधा से मुक्ति मिलेगी. समाज के प्रति सरकार की जवाबदेही बनती है कि वह ऐसी बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी नहीं करे. जो ना केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel