22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बृज बिहारी प्रसाद के अधूरा सपने को पूरा करने का संकल्प लेने की जरूरत : डॉ शशांक

राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वैश्य रत्न स्व बृज बिहारी प्रसाद की 76वीं जयंती गांधीपथ स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनायी.

राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने धूमधाम से मनायी स्व बृज बिहारी प्रसाद की 76वीं जयंती

सहरसा. राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वैश्य रत्न स्व बृज बिहारी प्रसाद की 76वीं जयंती गांधीपथ स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की एवं संचालन प्रवक्ता शक्ति गुप्ता ने किया. सर्वप्रथम वैश्य समाज ने स्व बृज बिहारी प्रसाद को नमन कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को संबोधित करते युवा अध्यक्ष डॉ शशांक विक्की ने युवाओं से आह्वान करते कहा कि आज भी बृज बिहारी प्रसाद का सपना अधूरा है. उसे पूरा करने का संकल्प लेने की जरूरत है. सामाजिक न्याय के आंदोलन के परम वीर योद्धा अमर शहीद बृज बिहारी प्रसाद सामाजिक न्याय के पक्षधर गरीबों के मसीहा व वैश्य समाज के हमदर्द थे. सबसे पहले हम सभी को आपसी वैमनस्यता को मिटा कर सभी उपजाति को भेदभाव को मिटाना होगा. आपस में बेटी व रोटी का संबंध स्थापित कर एकजुटता कायम करना होगा. प्रमंडलीय अध्यक्ष नरेश जायसवाल ने कहा कि शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा व छोटे-छोटे व्यवसायी वर्ग के मसीहा बृज बिहारी बाबू की जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन किसी दलित, पिछड़ा, छोटे व्यवसाई वर्ग के घर में चूल्हा नहीं जला था. पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश साह ने कहा कि हमलोग संकल्प लें कि बृजबिहारी प्रसाद के अधूरे सपना को पूरा करने एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का काम करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, विजय कुमार गुप्ता, श्यामल पोद्दार, जयप्रकाश दास, राजनीति गुप्ता, बालेश्वर भगत, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, शक्ति गुप्ता, विवेक कुमार भगत, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रघुनंदन साह, संजय कुमार साह, हरिलाल साह, सिकंदर साह, सुनील कुमार, अरविंद प्रसाद साह, सुभाष चौधरी, बजरंगी गुप्ता, शंकर कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel