मासिक अपराध गोष्ठी में दिए अपराध नियंत्रण के सख्त निर्देश सिमरी बख्तियारपुर . सिमरी बख्तियारपुर पुलिस निरीक्षक मो. शुजाउद्दीन के नेतृत्व में अंचल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ जुलाई माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराध नियंत्रण को लेकर कारगर रणनीति तैयार करना था. बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, वाहन चेकिंग व रोक-टोक अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने, वारंट, कुर्की का त्वरित निष्पादन, शराब बरामदगी और अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी जैसे अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. पुलिस निरीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा सर्वोपरि है, इसके लिए अभियान आधारित कार्रवाई तेज की जाए. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इस मौके पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी और अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है