सहरसा. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, 20 सूत्री सदस्य सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन प्रसाद चौधरी माधव को प्रदेश भाजपा ने एक बड़ी जिम्मेवारी देकर उन पर भरोसा जताया है. जिले के चारों विधानसभा के पालक बनाये जाने पर लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सामाजिक कार्यकर्ता कुमार अमरज्योति ने श्री चौधरी को जिम्मेदारी दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि जिले के चारों विधानसभा में वैश्य समाज की मजबूत भागीदारी है. भाजपा की निगाहें अपने कैडर वोटर पर बनी हुई है. माधव 1974 के आंदोलन से ही संघ के सेवक रहे हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चौधरी वैश्य एवं पचपनिया समाज के मजबूत राजनीतिक चेहरा रहे हैं. उनके जिले के चारों विधानसभा के पालक बनने से भाजपा को बहुत मजबूती मिलेगी एवं सभी पुराने कार्यकर्ताओं में एक जोश व उत्साह भरेगा. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया, प्रदेश नेतृत्व एवं सभी प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उनके मनोनयन पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, शिवभूषण सिंह, राजीव रंजन, कृष्ण मुरारी प्रसाद, डाॅ शशि शेखर झा, दिनेश यादव, रितेश रंजन, संजीव जायसवाल, विजय गुप्ता, अरुण जायसवाल, कैप्टन गौतम कुमार, मनोरंजन चौधरी सहित अन्य ने बधाई दी एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है