सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी वार्ड 36 स्थित सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने मैदान में मंगलवार संध्या नीम करौली बाबा के शिष्य पंडित शिवम बाबा के सौजन्य से हनुमान जी का विशेष पूजा, महाआरती, महाप्रसाद वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में भगवान के भजनों पर श्रोता झूमते रहे. लोक गायिका दीक्षा झा, डॉली कुमारी एवं शंकर बिहारी ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया एवं दर्शक को झूमाकर भक्ति रस में डुबो दिया. कार्यक्रम कमेटी एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी कलाकार एवं आगंतुक अतिथि पंडित नीम करौली के अनन्य शिष्य पंडित शिवम झा बाबा, गजमोहन झा, विजय नाथ ठाकुर, पप्पू सिंह, गुणसागर कुमार, रौशन माधव एवं काजू सिंह को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर देकर सम्मानित किय. पंडित श्री झा ने बताया कि जनकल्याण एवं सामाजिक समरसता के लिए आज 43 वां कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है. पिछले मंगलवार से बटराहा, शिक्षक कॉलोनी, वार्ड नंबर 36 स्थित बाबा बजरंगबली का विशेष पूजा एवं महाकीर्तन का आयोजन हनुमान जी की कृपा से हो रहा है. आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा. मौके पर मंदिर कमेटी के दीनानाथ पटेल, सुमन कुमार वर्मा, भगवान जी झा, बीरेंद्र पोद्दार, अंशु झा, चंद्रकुमार झा, पंकज राय, रमानाथ पासवान, पंकज झा, अरुण कुंवर, अमन झा, मनोज यादव, दिनेश यादव, रमेश यादव, कुमुद झा, ललितेश्वर झा, संजय वशिष्ठ, विनोद यादव, बालशंकर भारतेन्दु, दीपक झा, विमल कांत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. वही विधि व्यवस्था संधारण के लिए टीओपी टू प्रभारी सनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर रामोतार यादव सदल बल मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है