द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में मनाया गया मैंगो डे
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक के पीछे स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में मंगलवार को उत्साहपूर्वक मैंगो डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आम से जुड़ी कई रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया और गर्मी के राजा कहे जाने वाले आम का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे आम की आकृतियों की प्रदर्शनी से हुई. बच्चों ने कागज, रंग और कलाकृति से आम के आकर्षक मॉडल बनाकर स्कूल परिसर को सजाया. कार्यक्रम की एक विशेष आकर्षण रही आम खाओ प्रतियोगिता, जिसमें बच्चों ने निर्धारित समय में आम खाने की होड़ लगायी. बच्चों के चहरे आम के स्वाद से सराबोर नजर आए और उनके उत्साह ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को आम से जुड़े पौष्टिक तत्वों और स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी जानकारी दी. मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फलों के प्रति रुचि पैदा करना और उनके पोषण संबंधी गुणों से अवगत कराना है. उन्होंने आगे कहा कि आम ग्रीष्म ऋतु का सबसे प्रमुख और उपयोगी फल है, जिसमें विटामिन सी, ए और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है.इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भूमिका रही, जिनमें शालिनी, नाजिया, नेहा, सीरत, नितिका, आशिया, काजल, कासिया, अनु, सोनी, पूजा, ज्योति और सुधांशु प्रमुख रूप से शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है