बनमा. ईटहरी थाना क्षेत्र के मुरली गांव में आम विक्रेता के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. मामले में जख्मी आम विक्रेता सुनील राम ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि वह आम बेच रहा था तभी छोटू राम, जगलू राम, ज्योतिष कुमार, रामदेव राम सभी सुनियोजित साजिश के तहत बगीचा पहुंचा और अश्लील गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की. मुझे बचाने आयी मेरी पत्नी तो उसके साथ भी मारपीट की. जाते-जाते बिक्री का 125 किलो आम की कीमत 6500 रुपये लूट लिया. मारपीट की जानकारी पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर जख्मी हालात में उसे सोनवर्षा राज स्थित सीएचसी में भर्ती कराया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है