22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद प्रखंड अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने गये मनोज यादव

राजद प्रखंड अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने गये मनोज यादव

सत्तरकटैया . बिहरा पंचायत स्थित बाढ़ आश्रय स्थल पर रविवार को प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक तेजनारायण यादव व सहायक पर्यवेक्षक रमेश शर्मा की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव को तीसरी बार निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चुना. निर्विरोध चुने गये प्रखंड अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा अबीर ग़ुलाल लगाकर जश्न मनाया. पर्यवेक्षक तेजनारायण यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के दल के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें तीसरी बार भी मौका दिया है. विशनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा राजद नेता सरोज यादव ने कहा कि मनोज कुमार यादव राजद के समर्पित कार्यकर्त्ता हैं. जबकि प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह और प्यार मुझे फिर से मिला है, मैं सभी के आशा व विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. मौके पर ओकाही पंचायत के मुखिया सह राजद नेता अरुण यादव, सुरेंद्र यादव, केवल यादव, विपिन यादव, विवेक कुमार रिंकू, राजा, रोहित, रामकृष्ण यादव, सुचिन्द्र यादव, अजय यादव, अंजय यादव, जीवेन्द्र यादव, अमरेंद्र यादव, गणेश पंडित, ब्रह्मदेव यादव, हरि यादव, सुनील यादव, मो हारून, कृष्ण कुमार माधव, अजय निषाद, बबुअन राम, अग्निदेव यादव, लाल यादव, संतोष चौधरी, जवाहर कुमार, प्रभाष कुमार, पृथ्वी राम, रामचंद्र सादा, टुनटुन सादा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel