25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गये कई अहम निर्णय

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गये कई अहम निर्णय

बाबा मटेश्वर धाम श्रावणी मेला को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर. श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत मुंगेरघाट छर्रापट्टी स्थित गंगा तट के मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक में स्थानीय समिति, जनप्रतिनिधि, बाबा मटेश्वर धाम न्यास समिति व डाक कांवरिया संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी फगीन्द्र यादव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुंगेरघाट से गंगाजल भरने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जायेगा. स्थानीय समिति द्वारा गंगा घाट पर समुचित रोशनी, शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था एवं नदी में सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी. मटेश्वर धाम न्यास समिति व डाक कांवरिया संघ ने स्थानीय समिति से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये और मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाये. उन्होंने कहा कि श्रावण मास में हजारों श्रद्धालु जल लेकर बाबा मटेश्वर धाम पहुंचते हैं, इसलिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था अति आवश्यक है. बैठक में मटेश्वर धाम न्यास समिति के सचिव जगधर यादव, श्रावणी मेला के संस्थापक मुन्ना भगत, शिवेंद्र पोद्दार, कृष्ण कन्हैया, अधिवक्ता अनिल यादव, रणवीर कुमार रमण, अजय भारती, सिकेंद्र यादव, विनोद साह, बमबम गुप्ता, दुलारचंद ठाकुर, नीरज रजक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel