सहरसा . बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा, श्री खाटू श्याम भक्त मंडल ने संयुक्त रूप से समाजसेवी प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार संध्या शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला. कैंडल शंकर चौक से निकल कर महावीर चौक, कपङा पट्टी, दहलान चौक होते शंकर चौक पर समाप्त हुआ. इस मार्च में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष अमर दहलान, जिला शाखा अध्यक्ष गोपाल शंकर गुप्ता, सचिव राजेश यादुका, श्रवण सलामपुरिया, सुशील दहलान, अरूण दहलान, गौतम दहलान, सौरभ दहलान, नितेश दहलान, मनोज गोयल, रधु दारूका, संजय यादुका, मारवाड़ी युवा मंच जिलाध्यक्ष आदित्य मित्तल, सचिव विनीत अग्रवाल, सुमित केजरीवाल, आनंद अग्रवाल, विकास खेतान, रोहित तुलस्यान, नितेश अग्रवाल, विपुल दहलान, हर्ष दहलान, मुकुंद, प्रीतम, विक्रम, रवि शर्मा, संस्कृति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव निधी तुलस्यान, प्रीती तुलस्यान, वीणा दहलान, प्रिया दहलान, रेशु तुलस्यान, अंशी अग्रवाल, सपना पचेरिया, अन्नु पचेरिया, कृति तुलस्यान, श्री खाटू श्याम भक्त मंडल जिलाध्यक्ष श्रवण खेतान, रमेश भीमसेरिया, गोपाल दहलान, राज अग्रवाल, दीपक तुलस्यान, गिरधारी दहलान, आनंद भीमसेरिया, विष्णु दहलान, शंकर अग्रवाल सहित मारवाड़ी समाज के अन्य लोग कैंडल मार्च में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है