जिला राजद की हुई बैठक, बीएलओ से मिलकर पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाता पुनरीक्षण कराने पर विमर्श सहरसा. जिला अतिथिगृह सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की जिला स्तरीय बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सह कोसी प्रमंडलीय प्रभारी डॉ प्रेम कुमार गुप्ता ने की. महानगर जिलाध्यक्ष ई कौशल यादव ने फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. साथ ही प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति राम सागर पासवान का स्वागत जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति भीम कुमार भारती ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता पुनरीक्षण में जिले के सभी मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य में मदद करने पर विमर्श करना था. बैठक में प्रकोष्ठ के सभी जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला के वरीय नेताओं को निर्देश देते श्री गुप्ता ने कहा कि एक भी मतदाता का वोटर लिस्ट से नाम नहीं छूटे. सभी मिलकर प्रत्येक बूथ पर मजबूती से बीएलओ से मिलकर मतदाता पुनरीक्षण करवायें. बैठक में पूर्व विधायक अरुण यादव, प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गीता यादव, जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, प्रदेश महासचिव युवा राजद सुमन सिंह, कृष्ण मोहन चौधरी, गुंजन देवी, प्रीतम गुप्ता, सविता देवी, धीरज सम्राट, गोविंद दास तांती, जमशेद आलम, पवन कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, भूपेंद्र यादव, नाथेश्वर यादव, बालकृष्ण मेहता, रिजवान खातुन, ललटु यादव, भवेश भारत, अरूणा यादव, सतीश साह, पवन यादव, चिंटू कुमार गुप्ता, कुंदन यादव, अमित यादव, मो अरशद आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है