25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवासकर्मियों ने हड़ताल के दौरान जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन, सहयोग की रखी मांग

सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आवास कर्मी संघ जिला इकाई द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को जनप्रतिनिधियों को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा गया.

सहरसा. सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आवास कर्मी संघ जिला इकाई द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को जनप्रतिनिधियों को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही स्टेडियम के बाहरी परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहा. अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर आवास कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. संघर्ष समन्वय समिति जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, पर्यवेक्षक गोपाल जी, खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, लेखा सहायक देवेश कुमार, भोगेंद्र भंडारी ने कहा कि राज्य संघ के निर्णय पर आंदोलन तेज कर दिया गया है. दूसरे दिन मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को संघ शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंप आवास कर्मियों की समस्याओं को बताया गया. साथ ही सांसद ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अन्य जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया जा रहा है. सभी जिले के आवास कर्मी पटना में जाकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर पिछले तीन दिन सांकेतिक हड़ताल किया. इस दौरान संघ की मांगों पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. जिसे देखते हुए राज्य स्तर पर संघ के निर्णय के आलोक में मंगलवार से सभी आवास कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. मौके पर पर्यवेक्षक गोपाल जी, दिवाकर जी, रमण जी, खुशबू, लेखा सहायक देवेश कुमार, योगेंद्र भंडारी, संपत कुमार, नीरज कुमार, ग्रामीण आवास सहायक कर्मवीर कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, लिपि कुमारी, सपना कुमारी, कोमल रानी, अरफा नूरी सहित अन्य सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel