मंत्री जनक राम कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन सहरसा . 10 जुलाई को आयोजित होने वाले संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह को लेकर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन के आवास पर शनिवार को भाजपा महादलित मंच की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक ने मौजूद सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से रविदास समाज के हजारों लोगों के जुटाव होने की बात कही गयी. जिसके लिए जिले के सभी पंचायत में सघन जनसंपर्क चलाकर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. भाजपा महादलित मंच जिलाध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा कि 10 जुलाई को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कल्याण मंत्री जनक राम करेंगे. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग संजय राम, सदस्य बाल संरक्षण आयोग सुग्रीव रविदास, विधायक डॉ आलोक रंजन, प्रदेश महिला नेत्री लाजवंती झा सहित अन्य नेता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में गठित आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में सघन दौरा कर रविदास समाज के महिलाओं व पुरुषों को आने का आमंत्रण दिया जा रहा है. मौके पर प्रवक्ता दिनेश प्रसाद, अमीर राम, महेंद्र राम, संजय राम, पंकज राम, प्रभु राम, राधेश्याम राम सहित अन्य मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………………….. समाहरणालय फीडर में आज सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित सहरसा . 11 केवी समाहरणालय फीडर मेंटेनेंस को लेकर रविवार को इस क्षेत्र के विभिन्न भागों में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. जानकारी देते कनीय अभियंता विद्युत ने बताया कि समाहरणालय फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ऑफिस, समाहरणालय, डीटीओ ऑफिस, कोर्ट परिसर, वेयर हाउस, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, आईटीआई कॉलेज, बिहार परीक्षा भवन, डीआरसीसी, कला भवन, एरिया बोर्ड कोसी विद्युत ऑफिस, ईएसई आवास, आयुक्त आवास, सर्किट हाउस, जिलाधिकारी आवास, रामफल साह टोला, पुलिस लाइन, पशुपालन, जेल परिसर, हॉस्पिटल सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों व सरकारी आवासों के साथ अन्य प्रतिष्ठानों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि बारिश, आंधी तुफान, तेज हवा एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखते मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकता है. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है