22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यक युवाओं ने थामा जन सुराज का दामन

जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य संगठन विस्तार एवं अल्पसंख्यक समाज को पार्टी की मुख्यधारा में जोड़ना था.

जन सुराज के संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक

सहरसा. जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य संगठन विस्तार एवं अल्पसंख्यक समाज को पार्टी की मुख्यधारा में जोड़ना था. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सरवर अली ने की. बैठक के दौरान जिला अभियान समिति संयोजक प्रभात अस्थाना के नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यक युवा नेताओं ने जन सुराज की नीतियों में आस्था जताते पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक युवाओं का जन सुराज पर विश्वास एक सराहनीय पहल है. पार्टी उन्हें ना केवल मंच देगी. बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेगी. जिला संयोजक प्रभात अस्थाना ने कहा कि अब जिले में भी मुस्लिम समाज जन सुराज के साथ मजबूती से जुड़ चुके हैं, जो सामाजिक बदलाव की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है. बैठक में मो सज्जाद, गौतम कुमार यादव, मो आदिल, मो इरशाद, मो अफ्ताज आलम, मो हिम्मत अली, मो शाहिद, मो मोसीम, मो रिजवान, मो उमर, मो यूनुस, मो खुर्शीद, मो शौकत, दिनेश कुमार, मो शमशेर, मो आजाद, मो समशुल, कैशर अली सहित अन्य ने सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति सदस्य विमल कांत झा, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अध्यक्ष फैजूर रहमान, युवा वाहिनी प्रमुख पारस वत्स, कहरा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खां, सहरसा विधानसभा चुनाव प्रभारी कुमार अमृत राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel