सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती में घर में घुसकर चाकू मारने का मामला शनिवार को सामने आया है. बताया जाता है कि रंगदारी मांगने को लेकर बस्ती निवासी कैलाश चौधरी के घर में मुहल्ले के बदमाशों ने घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट किया. इस दौरान विरोध करने पर सूरज कुमार के पीठ पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. पीडित विनोद चौधरी ने बताया कि मुहल्ले के रहने वाले बदमाशों द्वारा बराबर रंगदारी की मांग किया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी डंडा व चाकू से घर में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने गले से सोने का चेन छीन लिया. बदमाशों के डर से घर के सभी सदस्य जान बचा कर घर से भाग गये. मारपीट व लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश धमकी देते भाग गया. लोगों ने आनन-फानन में जख्मी सूरज कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सुरज का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………………………………………… कोसी नदी क जलस्तर में हो रही वृद्धि सहरसा .नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में कोसी नदी क जलस्तर में वृद्धि हो रही है. कोसी बराज नियंत्रण कक्ष में शनिवार को कोसी नदी का जलस्तर 76630 दर्ज किया गया है. जबकि कोसी बराज से पूर्वी कोसी नहर में आज 25 सौ क्यूसेक व पश्चिमी नहर में तीन हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जल संसाधन विभाग कोसी तटबंध के मुख्य अभियंता वरूण कुमार के अनुसार पूर्वी एवं पश्चिमी कोसी तटबंध पर दिन रात अभियंताओं द्वारा निगरानी की जा रही है. तटबंध के किसी भी स्पर पर पानी का दबाव नहीं है. सभी संवेदनशील बिंदुओं पर सुरक्षात्मक कार्य जारी है. पूर्वी एवं पश्चिमी कोसी तटबंध पूर्ण रूप से सुरक्षित है. शुक्रवार को पूर्वी कोसी तटबंध के 102 बिंदु पर बाढ़ सुरक्षात्मक से जुड़े कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को प्रशिक्षण दिया गया है. कोसी तटबंध के मुख्य अभियंता वरूण कुमार के अनुसार बाढ सुरक्षात्मक कार्य में लगे सभी अभियंताओं को नई तकनीकी पद्धति से कार्य करने के लिए बताया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाढ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहजानंद सिंह, अधीक्षण अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार,सुबोध कुमार,विकास कुमार के अतिरिक्त सहायक अभियंता, कनीय अभियंता मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………………. देसी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती से शुक्रवार को सदर पुलिस ने एक अपराधी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सदर पुलिस ने सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 31 निवासी मो हसन राजा पिता मो मुसीम उद्दीन को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ सदर थाना में कांड संख्या 700/25 दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है