सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से गायब लड़की को पुलिस ने सिहौल से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बरामद लड़की को परिजन के हवाले कर दिया गया है. वज्रपात से भैंस की मौत सत्तरकटैया . सिहौल दिगही भरना बथान पर वज्रपात से एक भैस की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दुम्मा गांव निवासी भंटू यादव के दुधारू भैंस की मृत्यु हो गयी है. भंटू यादव मवेशी को लेकर बथान पर थे. पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है. 88.920 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी में जलई ओपी क्षेत्र के शंकरथुआ बलान बांध पर 88.920 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर क़ो गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी क़ो दरभंगा के रास्ते अवैध शराब के खेप आने की सूचना मिली. ममता ने त्वरित कार्रवाई करते एसआई अमित कुमार व पीएसआई राजकमल क़ो घेराबंदी का निर्देश दिया. अधिकारी द्वय सशस्त्र बल के साथ बलान तटबंध पर शराब लदे बाइक क़ो जब्त कर थाना लाये. सवार दरभंगा जिला के घनश्यामपुर निवासी तस्कर अजीत कामती सहित वाहन मालिक व सहायक चालक नन्हकू पर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. बीआर 07बी जी 1246 नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस भी जब्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है