सहरसा . स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन ने क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं ग्रामीण कार्य विभाग के योजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र के गांधी पथ मेन रोड से सूर्या अस्पताल होते सत्संग मंदिर होते सराही तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कहरा प्रखंड में सियाराम महतो के घर से बेलहा टोला तक पथ निर्माण कार्य, चैनपुर ब्रह्म स्थान से बुधखड़ी तक सड़क निर्माण कार्य, एसएच से नरियार गोंठ तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में था. लोगों को सड़क एवं नाला हो जाने के बाद काफी सुविधा मिलेगी. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से गांधी पथ मुख्य सड़क से सत्संग मंदिर होते सराही तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य होना है. लोगों को सड़क निर्माण के बाद आवागमन में समस्या नहीं होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, शिवभूषण सिंह, भैरब झा, राजीव रंजन साह, सुगमनी देवी, अभिलाष कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय दास, पूर्व वार्ड पार्षद संजय साह, छठू साह अमीन, अभिनव सिंह, हेमनारायण गुप्ता सोनू, वाल्मीकि चौधरी, रामचंद्र साह, परमेश्वर साह, गोविंद साह, स्वामी महेशानंद जी महाराज, शशि भूषण गुप्ता, पुलकित साह, रामनाथ साह, कैलाश भगत, संतोष गुप्ता, शक्ति गुप्ता, अमित आनंद, दीपक दास, हीरा साह, सुनील साह, शिवनाथ गुप्ता, जीवन अग्रवाल, अमरनाथ झा, मनोज मिश्रा, सुशील सिंह, संतोष मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है