25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्री फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

प्री फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश सहरसा . विधानसभा क्षेत्र के तहत कहरा प्रखंड के बसौना गांव में प्री फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण स्थल का गुरुवार को विधायक डॉ आलोक रंजन ने निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारी को उचित निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सहरसा विधानसभा क्षेत्र में भवनहीन अस्पताल में भवन निर्माण के लिए विभाग को अनुशंसा पत्र प्रेषित किया गया था. उनके अनुशंसा के आलोक में अनुशंसित सभी स्थल पर भवन निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गयी. जिसमें पूर्व में कई अस्पताल बरियाही अस्पताल, भरौली, कांप, खजूरी सहित अन्य जगह निर्माण संपन्न हो गया है. वर्तमान में सहरसा विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों रहुआ में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास वाले सभी स्थल पर कार्यारंभ हो चुका है. इसी निमित्त उन्होंने कार्य स्थल का निरीक्षण किया है. उनका प्रयास है कि शेष स्थल पर भी भवन निर्माण हो इसके लिए प्रयास जारी है. जिससे मरीज को उनके गांव में ही प्राथमिक उपचार मिल सके. उनके लिए क्षेत्र का विकास प्राथमिकता है व इसके लिए वे हरवक्त प्रयासरत रहते हैं एवं रहेंगे. मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री बिट्टू झा, मंडल प्रवक्ता सुकेश कुमार झा, वार्ड सदस्य हीरा झा, केतन कुमार झा, कार्तिक झा, बबलू झा, सुंदरकांत झा, नितेश झा, विष्णु मिश्रा, पवन मिश्रा, शंभु शर्मा, बीरबल शर्मा, बबलू शर्मा, मुकेश सदा, राजेंद्र सदा, विद्यानंद झा, आमोद झा, प्रकाश शर्मा, विद्याभूषण झा, ललन झा सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel