सहरसा. विधानसभा क्षेत्र के पटुआहा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्माण होने वाले पथ राजेश रंजन झा के घर से विको शर्मा के घर तक सड़क निर्माण कार्य का विधायक व पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बुधवार को शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस पथ के जर्जर होने व जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या से अवगत कराया गया. जल्द इस सड़क निर्माण के लिए उन्होंने स्वीकृति प्रदान की व अब इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद लोगों को आवागमन व जलजमाव से राहत मिलेगी. वहीं आवागमन में ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पटुआहा में कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क जो जर्जर हो चुकी थी. उन्होंने विभाग को अनुशंसा कर इसकी स्वीकृति करवायी, जिसमें कार्य प्रगति पर है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि सड़क निर्माण होने से काफी राहत मिलेगी. सड़क में गड्ढे होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. लेकिन विधायक डॉ आलोक रंजन द्वारा आज सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. सभी उनको धन्यवाद देते हैं. मौके पर भैरव झा, विश्वनाथ मिश्र सूरज, माधवानंद ठाकुर पप्पू, राजीव कुमार झा, संतोष कुमार झा, प्रभाष झा, बिको शर्मा, फूलो शर्मा, रामू शर्मा, मनोज शर्मा, सनोज शर्मा, अभिषेक कुमार, मुन्ना झा, मुन्ना सिंह ठाकुर, श्यामल सिंह ठाकुर, नूनू झा, विभूति नाथ झा, राजू सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है