25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत विधायक ने छह योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक ने छह योजनाओं का किया शिलान्यास

सहरसा . मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत निर्माण होने वाले योजना का शुक्रवार को विधायक डॉ आलोक रंजन ने शिलान्यास किया. सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम सहरसा व नगर पंचायत बनगांव में छह योजना प्रेमलता कॉलेज से पश्चिम बद्री यादव के घर होते कहरा मोड़ तक, ⁠सुपर बाजार तालाब का जीर्णोद्धार लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य, नगर निगम वार्ड संख्या 16 कपसिया हाउस मेन रोड से भूषण ठाकुर के घर होते हरिवंश सिंह अधिवक्ता के घर तक सड़क व नाला निर्माण कार्य, ⁠नगर निगम वार्ड संख्या 15 गंगजला मेन रोड महेंद्र नारायण लाल दास के घर से सुरजीत कुशवाहा के घर होते मल्लिक निवास तक पथ व नाला निर्माण कार्य,⁠ कहरा नाथ स्थान पोखर का जीर्णोद्धार लाइटिंग व सौंदर्यीकरण कार्य, बरियाही बनगांव मुख्य सड़क से बरियाही हटिया होते परड़ी मुख्य सड़क तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का विधायक व पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस पथ एवं नाला निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही जलजमाव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई स्थानों पर इस योजना से कार्यारंभ हो रहा है. जल्द सभी सड़क एवं नाला का निर्माण पूर्ण कराया जायेगा. साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण से छठ पूजा में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी. विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत नगर क्षेत्र में विगत वर्ष बीस करोड़ रुपये से कई महत्वपूर्ण सड़क एवं नाला निर्माण की अनुशंसा की थी. जिसका कार्यान्वयन चल रहा है. इस वर्ष भी कई सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की अनुशंसा की गयी है. जल्द ही इसका भी कार्य प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महेश झा, अभिनव सिंह, अखिलेश पांडेय, शिव भूषण सिंह, सुरजीत कुशवाहा, समीर पाठक, बिट्टू सिंह, संतोष मिश्रा, मिस्टर खां, राज कुमार झा, अमित झा, उमानाथ झा, मणिकांत झा, परमेश्वर झा, बच्चन झा, धीरेंद्र झा, अरुण झा, प्रदीप झा, रमेश साह, शालिग्राम झा, उदय सिंह, बबन सिंह, जितेंद्र सिंह, भूषण ठाकुर, संतोष सिंह, विवेक झा, राजेश रमन, सुमन कुमार, बिट्टू कुमार, सुमित कुमार, राजेश गुप्ता, रंजीत कुमार, विनय कुमार, सन्नी कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel