स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ आंदोलन जारी सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडलीय अस्पताल की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ युवा क्रांति संगठन का आमरण अनशन सोमवार को भी जारी रहा. संगठन के अध्यक्ष खगेश कुमार अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं. उनकी प्रमुख मांगों में अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा की बहाली, डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता और आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की आपूर्ति शामिल है. सोमवार शाम आंदोलन के क्रम में युवाओं ने अनशन स्थल से स्टेशन चौक तक अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसूफ सलाउद्दीन का प्रतीकात्मक अर्थी जुलूस निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा हो रही है और जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर किनारा कर लेते हैं. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक अस्पताल व्यवस्था में ठोस सुधार नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जनता की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग करना कोई अपराध नहीं है और यदि सरकार शीघ्र समाधान नहीं करती है तो यह शांतिपूर्ण आंदोलन उग्र रूप ले सकता है. इस मौके पर राजवीर सिंह, पंकज निगम, बिमलेश भगत, सुधांशु, गदर, अमरजीत, अनिल, विक्की, छोटू सहित दर्जनों युवा आंदोलन में शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है