सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद ने जारी की 54 योजनाओं की निविदासिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर द्वारा क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए 54 योजनाओं की निविदा जारी की गयी है. इन योजनाओं में नगर की सड़कें, नालियां और सार्वजनिक सुविधाओं के विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं. खास बात यह है कि स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद ने पांच सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिए भी निविदा जारी की है. इन शौचालयों के निर्माण का उद्देश्य न केवल नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि आमजन को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना भी है.
शौचालय निर्माण के लिए चयनित 5 प्रमुख स्थान प्रखंड कार्यालय परिसर, सिमरी बख्तियारपुर : यह स्थान प्रतिदिन बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों की आवाजाही का केंद्र है.यहां सार्वजनिक शौचालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. वर्तमान में एक सार्वजनिक शौचालय के निर्माण किया गया हैं परंतु वह उद्घाटन के इंतजार में बंद हैं.राजस्व कचहरी कैंपस:
जमीन से संबंधित कार्यों के लिए आमजन यहां आते हैं. शौचालय की सुविधा न होने से लोग परेशान रहते थे. प्रस्तावित निर्माण से अब राहत मिलेगी.बीएसएनएल कार्यालय के आगे उत्तर कोने पर :
यह क्षेत्र व्यावसायिक और प्रशासनिक दृष्टि से व्यस्त रहता है. यहां शौचालय के निर्माण से राहगीरों और कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.रानीहाट हाट परिसर :
यह नगर का प्रमुख बाजार क्षेत्र है, जहां साप्ताहिक हाट और मेले लगते हैं. हज़ारों की भीड़ रहती है. खास कर रविवार को हाट होने के कारण भीड़ ज्यादा होती हैं. ऐसे में सार्वजनिक शौचालय एक ज़रूरी सुविधा थी.वार्ड संख्या 27 अंतर्गत हटियागाछी :
नप अंतर्गत यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां सार्वजनिक शौचालय की जरूरत हैं. यहां पहले से दो शौचालय हैं. एक और बन जाने से सुविधा बढ़ेगी.योजना की राशि और प्रक्रियाप्रत्येक शौचालय निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलित राशि 19,52,200 लाख रुपया हैं. वहीं अग्रधन राशि 39,100 हजार रुपये निर्धारित की गयी है. परिमाण विपत्र शुल्क 5,000 रुपये है. नगर परिषद की ओर से जारी निविदा के अनुसार सभी इच्छुक संवेदकों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा. निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरी की जायेगी. इसके लिए निगरानी समिति भी गठित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है