जिले के 1280 स्थानों पर सफलतापूर्वक हुए हैं महिला संवाद कार्यक्रम सहरसा . महिला संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं की 35,188 मांगों को मोबाइल एप में दर्ज किया गया है. पतरघट प्रखंड की सीमा कुमारी, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा है, मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजना के तहत मिली किताबें, बैग व यूनिफ़ॉर्म से काफी उत्साहित है. सीमा जैसी अनेक लड़कियों की यह कहानी बिहार में महिलाओं एवं लड़कियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है. महिला संवाद कार्यक्रमों ने महिलाओं को ना केवल अपनी समस्याएं एवं सुझाव साझा करने का मंच दिया है. बल्कि उनकी आवाज को सरकारी स्तर पर प्राथमिकता भी दी है. सरकार ने इन मांगों को नीतिगत निर्णयों में शामिल करते महिलाओं की जरूरतों को समझने एवं पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. पिछले 54 दिनों से चल रहे इन संवाद कार्यक्रमों में जुटाई गयी मांगों व सुझावों को मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से संकलित किया गया है. इन सभी मुद्दों को जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को भेजा गया. जिन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 24 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में ना केवल महिलाएं बल्कि 11,047 पुरुषों ने भी अपनी भागीदारी से इसे और व्यापक बना दिया. यह दिखाता है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक प्रयास बढ़ रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए ना केवल महिलाओं को बोलने का मंच मिला. बल्कि उन्होंने अपने अधिकारों व समस्याओं को लेकर जागरूकता भी दिखाई. इन संवादों ने यह सिद्ध किया कि योजनाओं एवं नीतियों का सही क्रियान्वयन महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है