राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम समारोह किया आयोजित सहरसा . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शंकर चौक स्थित विवाह भवन में गुरु दक्षिणा समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य शिक्षक सुभाष अग्रवाल व नगर कार्यवाह श्रवण कुमार के निर्देशन मे सामूहिक गीत, सुभाषित, अमृत वचन, एकल गीत के बाद उत्तर बिहार के सह प्रांत प्रचारक प्रवीर कुमार नें बौद्धिक देते कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तत्व रूपी भगवा ध्वज का गुरु पूजन अपने स्थापना काल से आ रहे हैं. संघ का मानना है कि राष्ट्र का गुरु सजीव नहीं हो सकता. क्योंकि व्यक्ति का मानसिक संतुलन, नैतिक पतन या स्खलन कभी भी हो सकता है. इसलिए तत्व के रूप में भगवा ध्वज को स्थापित किया गया. उन्होंने कहा कि सत्युग में भगवान सूर्य की उपासना की गयी, जिसका रंग भगवा है. वहीं वर्तमान वैज्ञानिकों के गॉड पार्टिकल में जो पहला प्रकाश निकला, वह भी भगवा रंग का था. भारतीय संस्कृति सदैव यज्ञमय रही है. डॉ हेडगवार ने अपने कठिन साधना से इसे स्थापित किया. जिसके कारण बड़ी संख्या में स्वयंसेवक अपने प्राणों की चिंता नहीं करते हंसते- हंसते राष्ट्र कार्य में लगे हैं. कोरोना के समय जब मृत्यु तांडव कर रहा था, उस समय स्वयंसेवक अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवाएं की. मौके पर डॉ आलोक रंजन, विवेक विशाल, अर्जुन दहलान, सुशील दहलान, गणेश कुमार, नगर कार्यवाह श्रवण कुमार, ज्ञान प्रकाश दत्त, संजय तुलस्यान, रंजीत दास, रतन कुमार सिंहा, सुभाष अग्रवाल, ज्ञानेश्वर कुमार, मंगल गुप्ता, डॉ मुरारी कुमार, अरुण कुमार, जगन्नाथ, गौरव कुमार, डॉ मुरलीधर साहा, सुरेन्द्र भगत, अमरेंद्र तिवारी, अनिल कुमार, सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है