22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में वाहन जांच के दौरान मां-बेटे ने महिला दारोगा से की हाथापाई, बेटा गिरफ्तार 

Bihar: बिहार के सहरसा जिले में सड़क पर कानून की रखवाली कर रही महिला दारोगा पर ही हमला हो गया. वाहन जांच के दौरान मां-बेटे ने दारोगा से धक्का-मुक्की की, बेटा धराया, मां फरार है.

Bihar: बिहार के सहरसा जिला में सिमरी बख्तियारपुर थाना से अजीब मामला सामने आया है. जहां ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी दारोगा ज्योति कुमारी के साथ मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक और उसकी साथी महिला द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया, जब दारोगा ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.

घटना की विस्तृत जानकारी

दारोगा ज्योति कुमारी ने अपने आवेदन में बताया कि वह अपने सशस्त्र बल के साथ बैंक और वाहन चेकिंग के लिए निकली थीं. जब वह बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग पर जमुनिया गांव के पास सड़क सुरक्षा के लिए वाहन जांच कर रही थीं, तब एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर तीन व्यक्ति तेज रफ्तार में आ रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, और दारोगा ने वाहन चालक से नाम-पता पूछा.

गाली-गलौज और मारपीट

जब दारोगा ने वाहन के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की, तो बाइक पर बैठी महिला ने दारोगा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. दारोगा ने जब इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वाहन चालक ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे दारोगा का मोबाइल गिरकर टूट गया. दारोगा ने बताया कि इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं.

ये भी पढ़े: लोको पायलट बनकर ट्रेन में करता था चोरी, मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा 

पुलिस कार्रवाई

बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि महिला दारोगा से मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया. इसके साथ ही आरोपित की बाइक भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel