24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश यादव फिर से निर्विरोध राजद प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित

मुकेश यादव फिर से निर्विरोध राजद प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित

बलवाहाट के मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में हुई संगठनात्मक बैठक सिमरी बख्तियारपुर. राष्ट्रीय जनता दल की प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक बैठक गुरुवार को बलवाहाट स्थित ऐतिहासिक मटेश्वर धाम मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण व उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गयी. जिसमें मुकेश यादव को फिर से निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर यादव ने की. जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी रणवीर यादव ने संचालन का दायित्व निभाया. कार्यक्रम में राजद के प्रखंड डेलीगेट्स सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिसमें केवल निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश यादव ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके प्रस्तावक के रूप में रामोतार यादव व ललित यादव मौजूद रहे. निर्धारित समय सीमा के अंदर किसी अन्य अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं किए जाने पर मुकेश यादव को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें आधिकारिक निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा. अध्यक्ष पद पर एक बार फिर निर्विरोध चुने जाने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. तालियों की गड़गड़ाहट और नारों के बीच मुकेश यादव का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा. हम सब मिलकर संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनायेंगे. बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता निर्माण और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गयी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हीरा यादव, रामोतार यादव, सत्यनारायण यादव, मेसर आलम, मो कैफ़ी अशरफ, ललित यादव, पांडव यादव, रविंद्र यादव, ब्रजेश यादव, प्रमोद यादव, सुभाष यादव, किशोर यादव, नगर अध्यक्ष अतिकुर रहमान, राजा कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel