सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव निवासी शशि पौद्दार सड़क हादसे का शिकार पुत्र को मिलने वाले सरकारी सहायता राशि के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. घटना के लगभग तीन माह बीतने के बाद भी पिता कभी अंचल कार्यालय तो कभी थाना पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ित पिता शशि पौद्दार ने बताया कि पिछले 22 फरवरी को घर के आगे ही एक बाइक सवार ने उसके 11 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार को जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा कुछ दूर घिसटता चला गया व मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान इलाज के क्रम में एक मार्च को उसकी मौत हो गयी. घटना का एफआईआर भी दर्ज हुआ, मेडिकल रिपोर्ट तैयार हुई, शव का पोस्टमार्टम हुआ व संबंधित थाना द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. लेकिन घटना के तीन महीना बीत जाने के बाद भी अब तक पीड़ित पिता को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि नहीं दी गयी है. पीड़ित शशि पोद्दार ने आवेदन देकर बार बार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. अब वे थक-हार कर मीडिया एवं समाज से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की मौत ने उनकी दुनिया उजाड़ दी. अब सरकार की उदासीनता ने उम्मीदें भी तोड़ दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है