सिमरी बख्तियारपुर. बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद क्षेत्र की व्यवस्था को प्रभावित कर दिया. तेज बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे आम जनजीवन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार रानीबाग रेलवे ढाला, मालगोदाम रोड, माखन टोला, पोस्ट ऑफिस अली समेत नगर क्षेत्र के दर्जनभर मोहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयी. बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण लोगों को पैदल चलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, वहीं दोपहिया वाहन चालकों को भी फिसलन और पानी के कारण परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन को जलजमाव की सूचना दी, जिसके बाद सिवर सेक्शन मशीन की मदद से जलनिकासी कार्य शुरू कराया गया. नगर परिषद कर्मियों ने कई स्थानों पर नालियों की सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित की. इस संबंध में नगर परिषद के ईओ रामविलास दास ने कहा कि बारिश की वजह से कई स्थानों पर पानी भर गया था. लेकिन हमारे पास मौजूद संसाधनों से त्वरित कार्रवाई करते हुए जलनिकासी की व्यवस्था की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है