सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 97/25 के नामजद अभियुक्त जम्हरा गांव निवासी शशिभूषण यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि गिरफ्तार अभियुक्त शशिभूषण यादव व पचास हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी लीलसागर यादव के विरुद्ध जम्हरा गांव निवासी गुणसागर यादव की पत्नी रीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पांच लाख रुपये रंगदारी नही देने पर दोनों नामजद सहित करीब आधे दर्जन अज्ञात बदमाशों पर पति को जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया था. हालांकि, घटना के नामजद अभियुक्त कुख्यात अपराधी लीलसागर यादव को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने खजुराहा गांव निवासी एक अन्य वारंटी संतोष यादव को भी गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है