सहरसा. जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का दो दिवसीय दौरा शुक्रवार से जिले में शुरू हो रहा है. इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करना, ग्राम सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना एवं पार्टी के प्रचार-प्रसार को गति देना है. श्री सिंह अपने दौरे के दौरान जिले के विभिन्न पंचायतों एवं नगर क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की स्थिति की समीक्षा करेंगे एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वे जनसभाओं को संबोधित कर क्षेत्रीय मुद्दों पर जन सुराज पार्टी की नीतियों व दृष्टिकोण को आम जनता के समक्ष रखेंगे. इस क्रम में 13 जून को दोपहर 12 बजे वे बैजनाथपुर होते जिला परिषद परिसर स्थित पूजा बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व शहर के प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करेंगे. शाम में सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. अगले दिन 14 जून की सुबह वे बनगांव स्थित बाबाजी कुटी एवं महिषी तारा स्थान में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद महिषी प्रखंड के एकाढ़ गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. शाम चार बजे सोनवर्षा राज स्थित होटल शारदा इन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है