विधानसभा चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
कहरा. रविवार को बरियाही बाजार मदरसा में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. राजद प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी प्रेम गुप्ता की मौजूदगी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रेम गुप्ता ने सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों को मतदाता सूची पुनरीक्षण में छूटे हुए नाम को जुड़वाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के किसी का नाम मतदाता सूची में न छूटे. खासकर राजद से जुड़े किसी कार्यकर्ता एवं सदस्यों का नाम मतदाता सूची में बना रहे, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन सके. इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, युवा राजद के जिलाध्यक्ष भारत यादव, नाथेश्वर यादव, जय कुमार यादव, भीम भारती, अंजनी कुमारी, पवन शर्मा, मो अतीक राईन, दुलार चंद्र यादव, गुंजन देवी, अरुण यादव, पिंटू यादव, हरेराम महतो, दिलीप ठाकुर, सुमन झा, सुशांत कुमार, सुनील यादव, सुभाष यादव, भुवनेश्वर शर्मा, संजय यादव, संतोष शर्मा, किसुन देव दास, मो अख्तर एवं अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है