सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध मैना विषहरी मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर यात्री शेड में लावारिस हालत में एक नवजात शिशु पाया गया. यात्री शेड से नवजात शिशु के रोने की आवाज सुन पूजा करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ मौके पर जुट गयी. इसी दौरान वहां मौजूद एक महिला ने नवजात को अपनी गोद में ले लिया. महिला की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथनगर निवासी राजेंद्र सहनी की पत्नी भरथी देवी के रूप में हुई है. महिला ने बताया कि उसकी बहू को संतान नहीं है. ऐसे में वह इस नवजात को पालना चाहती है. इधर मंदिर परिसर में नवजात शिशु के मिलने की घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम मैना गांव पहुंची. चाइल्ड लाइन की जिला कॉर्डिनेटर श्रुति कुमारी ने बताया कि चाइल्ड लाइन की टीम को मैना गांव भेजा गया है. महिला से संपर्क कर नवजात को अपने संरक्षण में लेने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है