28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, गले पर मिले गहरे जख्म, जानें पूरा मामला

Newlywed Woman Found Dead in Saharsa:बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेशरा पंचायत में मंगलवार की देर शाम एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया.

Newlywed Woman Found Dead in Saharsa:बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेशरा पंचायत में मंगलवार की देर शाम एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. मृतका की पहचान 21 वर्षीय रिंकी कुमारी के रूप में हुई है, जो छह महीने पहले सिमरी बख्तियारपुर के खम्हौती निवासी दिनेश भगत के बेटे रवि किरण राज उर्फ मोहन भगत से शादी कर अपने ससुराल आई थी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के गले पर गहरे जख्म के निशान

मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम को रिंकी के पति ने फोन कर सूचना दी कि रिंकी को पेट दर्द हो रहा था और वह डॉक्टर के पास जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. जब रिंकी के परिजन उटेशरा पहुंचे तो ससुराल में कोई नहीं था, सभी फरार हो चुके थे, केवल घर में एक बूढ़ी दादी मौजूद थी. शव की जांच करने पर रिंकी के गले में गहरे जख्म के निशान पाए गए, जिससे परिजनों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार

मृतका के बड़े पिताजी देवेंद्र भगत ने बताया कि रिंकी कुमारी के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है और वे जल्द ही सहरसा पहुंच रहे हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कही है, ताकि सही कारणों का पता चल सके.

प्रारंभिक जांच और संभावित कारण

SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि रिंकी के गले में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. हालांकि, मामले की गहन छानबीन जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का सही विवरण सामने आ सकेगा.

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन

ससुराल और मायके के बीच की गुत्थी

इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का कहना है कि वे अब यह चाहते हैं कि पूरी जांच की जाए और सच्चाई सामने आए, क्योंकि रिंकी की मां ने फोन पर बताया कि इस तरह के शॉकिंग खबर से वे पूरी तरह हैरान हैं. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध बन गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel