26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब लोगों को आवागमन में होगी सुविधा – आलोक

अब लोगों को आवागमन में होगी सुविधा - आलोक

नवनिर्मित सड़क का विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया उद्घाटन सहरसा . स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र के बटराहा वार्ड 36 में विधायक योजना मद से निर्माण करायी गयी सड़क का उद्घाटन किया. विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि यह पथ काफी जर्जर था. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब इस पथ का निर्माण हो गया है. अब लोगों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि सहरसा का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है व इसके लिए वे कृत संकल्पित हैं. इसका नतीजा है कि आज सहरसा में जल निकासी के लिए बुडको द्वारा पूर्व में एक फेज कार्य कराया गया. उसके बाद दूसरे फेज का कार्य प्रारंभ हो गया है. उन्होंने सरकार के समक्ष पत्र एवं विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से आवाज उठायी, जिसका परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में इसकी घोषणा हुई एवं 137 करोड़ राशि से लगभग 59 किमी लंबा नाला निर्माण का निर्णय किया गया है. साथ ही सहरसा के बगल में तिलावे नदी जो गाद भर जाने के कारण मृत हो चुकी थी, आज उड़ाही शुरू हो चुकी है. मत्स्यगंधा झील को वैश्विक स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प पूरा हुआ है. सरकार ने लगभग 98 करोड़ की राशि खर्च करके इसकी सौंदर्यीकरण कराने का निविदा प्रक्रिया लगभग पूरा हो चुका है. बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके अलावा शहर के पांच रेल फाटक पॉलिटेक्निक ढाला, हटिया गाछी ढाला, गंगजला ढाला, सिमराहा ढाला व शिवपुरी ढाला पर आरओबी निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है व जल्द कार्य भी शुरू किया जायेगा. सहरसा में प्रमंडल स्तरीय खेल अवसंरचना निर्माण कार्य, औकाही से चैनपुर होते हुए कोपरिया तक वाटर चैनल उड़ाही की स्वीकृति दी गयी है. सहरसा हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावे कई अन्य कार्य सहरसा में कराया जायेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व प्रबंधक एसबीआई विनोदानंद खां, सेवा निवृत एलआईसी डीईओ सुनील चौधरी, शिवेश झा, अजय ओझा, गुड्डू खां, पप्पू सादा, नवल खां, अमन कुमार खां, सुमित कुमार, लक्ष्मण खां, मुन्ना पोद्दार, गौतम पोद्दार, रमण पोद्दार, श्याम झा, बिलास चौधरी, बबलू पोद्दार संजय साह, उपमुखिया भगवान जी, मनोज झा, श्याम झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel