23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अब आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान सात तक

जिले में अब आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान सात तक

परिवार के मुखिया का ही नहीं बल्कि सभी सदस्यों का बनेगा कार्ड, कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सभी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछते उनका वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश सहरसा . मुख्य सचिव बिहार के निर्देश व जिलाधिकारी वैभव चौधरी के संचालन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान 18 से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा था. जिसे बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा सात अगस्त तक विस्तारित किया गया है. अब आयुष्मान कार्ड सात अगस्त तक सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर कैंप लगाकर कार्ययोजना अनुसार वसुधा केंद्र के भीएलई व पंचायती राज कार्यपालक सहायक द्वारा बनाया जा रहा है. जिला का कुल लक्ष्य 1808264 है. जिसमें अभी तक 740990 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. कुल लक्षित परिवार 404849 हैं. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी नहीं हैं, को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांंच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति भी दी गयी है. इसको लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से सहरसा जिला के सभी वरीय पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की आयुष्मान भारत से संबंधित समीक्षा की गयी. जिसमें उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. सभी प्रखंडों की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में चल रहे आयुष्मान विशेष अभियान जो कि सात अगस्त तक चलेगा में विभिन्न पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से उनके अधीनस्थ कर्मियों द्वारा लाभुकों को सत्र स्थल पर कार्ड बनवाने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है. जिससे कार्यक्रम की उपलब्धि संतोषजनक नहीं हो पा रही है. उप विकास आयुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते उनका वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि बनमा ईटहरी, कहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा, पतरघट व सलखुआ की उपलब्धि काफी कम पायी गयी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से कार्य में अभिरुचि नहीं लेने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को चिह्नित करते उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखित में जिला स्तर पर प्रतिवेदित करें. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निर्देश दिया कि अपने सेंटर पर आयुष्मान कैंप का आयोजन करें एवं उस पर कार्यपालक सहायक एवं अन्य ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करें. जिससे अधिक मात्रा में आयुष्मान कार्ड का निर्माण हो सके. मालूम हो कि 31 जुलाई तक जिले में कुल 66,660 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. लेकिन अभी भी काफी लाभार्थी बचे हुए हैं. जिसका आयुष्मान कार्ड बनना अभी बाकी है. अभी यह अभियान सात अगस्त तक चलेगा. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है. जिससे संबंधित राशन कार्ड एवं आधार से ऑनलाइन जांंच कर लाभूक का कार्ड बनाया जा सके. राशन कार्ड में वर्णित सभी व्यक्तियों का अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनना है. परिवार के मुखिया का आयुष्मान कार्ड बन जाने से परिवार के अन्य लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल सकती है. सभी का आयुष्मान कार्ड अलग-अलग बनना अनिवार्य है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल में आयुष्मान एप डाउनलोड करके अपना नाम राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम से सर्च कर स्वयं बना सकते हैं. उसे डाउनलोड कर सकते हैं. किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है एवं उसे इलाज की तुरंत जरूरत है तो किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड देकर अपना आयुष्मान कार्ड उसी अस्पताल में तत्क्षण बनवा सकते हैं एवं अपना इलाज करा सकते हैं. इसके लिए उसका नाम आयुष्मान पोर्टल पर अंकित हो. अभियान के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड वसुधा केंद्र एवं सूचीबद्ध अस्पताल सरकारी व प्राइवेट में बनाया जा सकता है. यह पूर्णतया निशुल्क है. कैंप में भीएलई की अनुपस्थिति पर उप विकास आयुक्त ने उस भीएलई के सीएससी आईडी को निष्क्रिय कराने का निर्देश दिया. जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर लाभुकों को शत प्रतिशत उत्प्रेरित कराने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, निरीक्षक प्रखंड, पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक स्वास्थ्य को निदेशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel