सहरसा. रेल कोच से बैटरी चोरी करने के आरोप में रंगे हाथ सहरसा आरपीएफ ने एक् व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं उसका दूसरा साथी घटनास्थल से फरार हो गया. हालांकि दूसरे आरोपी के भागने के क्रम में आरपीएफ ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन आरोपी गली मोहल्ले का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. फिलहाल आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार एक आरोपी को खगड़िया जेल भेज दिया. मुखबिर की सूचना पर बीते रविवार उप निरीक्षक संतोष कुमार सुमन, सुजीत कुमार मिश्र, आरक्षी वीरेंद्र गश्त व आपराधिक गतिविधि की निगरानी के लिए यार्ड, वाशिंग पीट की तरफ गये. आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान वाशिंग पीट, यार्ड ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा यार्ड से मिले. इसी क्रम में समस्तीपुर मंडल से पहुंची सउनि आकाश रंजन कुमार एवं प्रआ देव शंकर सिंह भी गश्त करते हुए मिले. आरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा-मधेपुरा रेल लाइन से पूरब व पश्चिम बिजली पोल संख्या 1165-1163 के बीच देखा गया कि मधेपुरा वाली लाइन से पश्चिम वाली लाइन पर खड़ी कोच के पास एक व्यक्ति बाइक खड़ी कर उस पर कुछ वजनी सामान लोड करने का प्रयास कर रहा है. पास ही दूसरे व्यक्ति को लाइन से पूरब झाड़ी में देखा गया. सभी सतर्क होते हुए अपने-आप को छिपाते हुए उसकी तरफ बढ़े तो देखा कि झाड़ी वाला व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में रखा कुछ वजनी सामान लेकर यार्ड में खड़ी बाइक की तरफ आ रहा है. सभी वहां पहुंचे तो व्यक्ति भागने लगा. जिसे घेरकर पकड़ लिया गया दूसरे व्यक्ति का आरपीएफ ने पीछा किया, लेकिन वह यार्ड के बगल के गली मोहल्ले का फायदा उठाकर कहीं छिप गया. जिसकी पहचान बिपीन कुमार, पिता बिजेन्द्र शर्मा, बटराहा, वार्ड 26/35 के रूप में की गयी. पकडा गया व्यक्ति मो मनोवर, पिता मो जमशेद, बटराहा, वार्ड 26 का निवासी है. पूछे जाने पर आरोपी ने बताया कि अपने साथी के साथ यार्ड में खड़ी लाल रंग के पुराने कोच से बैट्री की चोरी की है. कुछ बैट्री फूट गया, जिसे लाकर लोड करने के लिए रखा था. मेरा साथी बिपिन बताया कि कुछ दिन पहले वाशिंग पीट में खड़ी कोच से तार चुराया था. जिसे छुपाकर यहीं झाड़ी में रखा था. जिसे निकालकर ला रहा हूं. तलाशी में एक बोरी में 02 ड्राई सेल बैट्री, रेल कोच में लगने वाला एवं दूसरी बोरी में 6 ड्राई सेल बैट्री का टूटा कवर एवं उसका प्लेट टूटे हालत में 40 टुकड़ा में पाया गया. इसके अलावा दूसरे आरोपी विपिन कुमार द्वारा फेंके गये बोरी को भी खुलवाकर चेक किया गया तो प्री कुलिंग वायर का टूकड़ा लगभग 30 मीटर पाया गया. बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये आंकी गयी. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में खगड़िया जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है