सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान आरण गांव में छापेमारी कर एक पिस्टल व मैगजीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर आरण गांव निवासी मो. मुश्ताक के बाइक व मोबाइल चेक किया. उसके मोबाइल में पिस्टल, मैगजीन का फोटो था. गहन पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर मो सलाम के घर छापेमारी की गयी. जहां से दो मैगजीन व चार खोखा बरामद हुआ. सलाम भागने में सफल रहा. फिर मो मुस्ताक की निशानदेही पर सहरसा से पिस्टल बरामद किया गया. कुल एक पिस्टल, दो मैगजीन व चार खोखा के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. ………………………………………………………………………………………… पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ महिला की मौत सत्तरकटैया . पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार आरण गांव निवासी छोटेलाल ठाकुर की पत्नी ज्योति देवी दवाई लेने सुपौल जा रही थी. ट्रेन आने के इंतजार में बैठी थी. अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने शव को घर ले गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है