नवहट्टा. नगर पंचायत नवहट्टा बाजार से लेकर चंद्रायण, मोहनपुर, शाहपुर, खड़का तेलवा सहित विभिन्न इलाकों की दुकानों व होटलों में व्यावसायिक गैस सिलिंडर की जगह घरेलू गैस सिलिंडरों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावा कई स्थानों पर वाहनों में भी गैस रिफिलिंग का कार्य खुलेआम हो रहा है. इसके बावजूद संबंधित विभाग कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है. सरकार द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए विशेष रूप से बड़े नीले सिलिंडर के उपयोग की अनुमति दी गयी है, लेकिन नवहट्टा बाजार के अधिकांश होटल और दुकानों में घरेलू लाल सिलिंडर का प्रयोग किया जा रहा है. चिंता की बात यह है कि इन स्थानों पर गैस सुरक्षा के कोई मानक उपाय भी नहीं किए गये हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता से दुकानदारों और आम लोगों की जान जोखिम में है. उन्होंने मांग की है कि इसकी गंभीरता से जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाये. ताकि किसी भी संभावित हादसे को टाला जा सके. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि कॉमर्शियल सिलिंडर का उपयोग करना चाहिए. कुछ व्यवसायी घरेलू गैस का उपयोग करते हैं. जानकारी मिली है. विभिन्न जगहों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के कार्य से सरकार को राजस्व की भी हानि होती है. बड़े हादसे का भी आंशका बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है