23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्रकार राजीव राज ने सृजित की है कोसी पेंटिंग्स

चित्रकार राजीव राज ने सृजित की है कोसी पेंटिंग्स

किलकारी के बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से कोसी पेंटिंग का दिया जा रहा प्रशिक्षण सहरसा.किलकारी बिहार बाल भवन में नौ दिवसीय कोसी चित्रकला शैली कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें चित्रकला विशेषज्ञ राजीव रंजन द्वारा बच्चों को कोसी पेंटिंग की जानकारी दी गयी. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चे अपने आस पास के लोक चित्रकला की शैली व कोसी नदी से जुड़े चीजों की विशेषता को जान सके व उसे चित्र के रूप में उतार सके. इस पेंटिंग की खास बात यह है कि प्राकृतिक सौंदर्य विषय पर आधारित कोसी शैली की पेंटिंग में कोसी नदी की सौंदर्य एवं संस्कृति की झलक दिखती है. कोसी पेंटिंग में चटकीले रंगों एवं सूक्ष्म रेखाओं के अलावा डॉट का भी इस्तमाल किया जाता है. पेंटिंग के चारों ओर बॉर्डर को भी अलंकृत किया जाता है. जो इस पेंटिंग को और खूबसूरती प्रदान करती है. चित्रकार राजीव राज द्वारा ही यह सृजित की गयी है एवं इसे विश्व स्तरीय आर्ट एग्जिबिशन स्विट्जरलैंड, टोक्यो एवं दुबई में भी सराहना मिल चुकी है. कार्यशाला विशेषज्ञ राजीव राज ने अपने विचार साझा करते बताया कि उन्हें बच्चों को कोसी पेंटिग की जानकारी देते बहुत खुशी हो रही है कि 2008 के बाढ विभीषिका के बाद कोसी पेंटिंग चर्चा में लगभग 16 साल पूरे होने के बाद बिहार सरकार के एक इकाई बाल भवन किलकारी सहरसा से इसकी कर्यशाला प्रारंभ की गयी है. कोसी पेंटिंग कोसी नदी के पृष्ट भूमि पर केंद्रित कृति है. नदी के सौंदर्य एवं संस्कृति को इन चित्रों में पिरोया गया है. 15 जनवरी से 23 जनवरी तक चल रहे इस कर्यशाला में लगभग 30 बच्चे को कोसी शैली के गुण के बारे में चित्रकार राजीव राज ने बताया कि शनिवार को इस कार्यशाला में अब तक बनाई गयी कोसी शैली पेंटिंग को बच्चों द्वारा प्रेक्षागृह में प्रदर्शित किया जाएगा. किलकारी सहरसा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने किलकारी के बारे में बताते कहा कि किलकारी बिहार सरकार, शिक्षा विभाग की एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उसके रुचि के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण देती है. साथ ही बच्चों को अपनी संस्कृति एवं शैली से जोड़ने का काम भी करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel