22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के तीन टावर से पार्ट्स हो रहे गायब

बिजली के तीन टावर से पार्ट्स हो रहे गायब

पावर ग्रिड सहरसा के अभियंता ने दर्ज कराया मामला सहरसा. 800 केवी एचवीडीसी विश्वनाथ चेरियाली-आगरा हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन के पटुआहा अवस्थित तीन टावर से पार्ट्स गायब होने को लेकर स्थानीय पावर ग्रिड सहरसा के अभियंता सुजीत कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में अभियंता ने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का एक शेड्यूल ए महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. जो 36 सालों से विद्युत ट्रांसमिशन का कार्य कर रहा है. अतिरिक्त उच्च वोल्टेज 8 लाख वोल्ट विश्वनाथ चरियाली आगरा ट्रांसमिशन लाइन भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण, सबसे लंबी और उच्चतम रेटेड बिजली ट्रांसमिशन लाइन है. जो उत्तर पूर्वी राज्यों से भारत के मध्य क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक संचालन के तहत कार्यरत है. यह लाइन सहरसा रेलवे स्टेशन के बगल से पटुआहा गांव, बरियाही, महिषी गांव से होते हुए आगे की ओर गुजर रही है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सहरसा कार्यालय द्वारा निर्मित उक्त लाइन का बीते 11 वर्षों से देश हित में रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक महीने इस लंबी लाइन का पेट्रोलिंग और मेंटेनेंस कार्य भी किया जाता है. पिछले कुछ महीनों से इस लाइन के टावर संख्या 2034, टावर संख्या 2035 एवं टावर संख्या 2036 जो पटुआहा गांव से होकर गुजर रही है को गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त तीनों टावर से काफी संख्या में पार्ट्स को गायब कर दिया गया है. मई महीने के पेट्रोलिंग के दौरान यह पाया गया कि टावर संख्या 2034 में 16 एंगल पीस और एक प्लेट, टावर संख्या 2035 से 17 एंगल और 6 प्लेट एवं टावर संख्या 2036 से 17 एंगल और 8 प्लेट गायब हो चुका है. जिसका वजन लगभग 4 हजार किलोग्राम हो सकता है. उन्होंने बताया कि यह लाइन असम से निकलकर उत्तर प्रदेश के आगरा में जा रही है. जो देश की सबसे लंबी एचवीडीसी लाइन है. उक्त लाइन में चोरी होने से टावर के गिरने, जान माल की हानि होने और बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना बनी रहती है. बीते साल 2024 के 7 सितंबर को भी चोरी की सूचना दी गयी थी. इस लाइन के गिरने से होने वाली दर्दनाक घटनाओं के बारे में ग्रामीणों को पावर ग्रिड के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया जा चुका है. सभी ग्रामीणों से इस टावर की सुरक्षा और सहयोग की अपील भी की जा चुकी है. लेकिन चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिए गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट करते लूटपाट करने का आरोप सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 4/43 निवासी मो फिरोज के पुत्र मो फैजान ने अपने ही गांव के दो नामित लोगों के खिलाफ मारपीट करते लूटपाट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपने मित्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे. जैसे ही वे सेंट्रल बैंक मोड़ के समीप पहुंचे तभी अचानक एक बकरी उनकी बाइक के सामने आ गयी. जिससे उसे धक्का लग गया. ऐसे में वे बाइक को सड़क किनारे रोक कर बकरी को देखने लगे. तभी सुलिंदाबाद निवासी महेंद्र राय और उनका पुत्र अमित कुमार वहां पहुंच गया और दोनों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. उसके बाद उन दोनों को खींचकर अपने घर ले गये. जहां फिर से मारपीट करते जेब में रखा सारा रुपया निकाल लिया. दिए गये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel