सहरसा. सहरसा जंक्शन सहित समस्तीपुर स्टेशन पर भी अब दिव्यांग और असहाय यात्रियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना होगा. समस्तीपुर रेल मंडल ने तीन स्टेशनों के लिए बैटरी कार की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है. समस्तीपुर के अलावा दरभंगा और सहरसा स्टेशन पर यात्रियों को बैटरी चालित कार की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. फिलहाल दो बैटरी कार की अनुमति इन तीनों स्टेशनों में फिलहाल प्रारंभिक चरण में दो बैटरी कार चलाने की अनुमति दी जायेगी. निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें अनुमति दी जायेगी. बताते चलें कि फिलहाल रेल मंडल में अभी असहाय यात्रियों के लिए अधिकांश व्हीलचेयर की सुविधा ही उपलब्ध हो पाती हैं. ऐसे में कई बार यात्री बैटरी कार की सुविधा की डिमांड भी करते थे. हालांकि फिलहाल यहां सुविधा नहीं शुरू हुई थी. दिल्ली, लखनऊ जैसे बड़े स्टेशन में बैटरी कार की सुविधा यात्रियों को दी जाती है. इसका फायदा यह होता है कि लोग इस वाहन पर चढ़कर सीधे प्लेटफार्म पर प्रवेश कर जाते हैं. उन्हें चलने की जरूरत नहीं होती है. इससे उन्हें ट्रेन के पास पहुंचने में सुविधा मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है