25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बख्तियारपुर पुलिस की तत्परता से जनहित एक्सप्रेस से चोरी हुआ यात्री का सामान बरामद

जनहित एक्सप्रेस से चोरी हुआ यात्री का सामान बरामद

रेलवे पुलिस से नहीं मिली मदद, थाना की तत्परता की हो रही सराहना सिमरी बख्तियारपुर . पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रा कर रहे एक यात्री का सामान चोरी हो जाने के कुछ ही घंटे बाद बख्तियारपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सारा सामान बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया. इस सराहनीय कार्रवाई के बाद पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है. जानकारी अनुसार सहरसा शहर स्थित डीबी रोड निवासी रोहित कुमार के भांजे के साथ यह घटना गुरुवार को घटी. जनहित एक्सप्रेस के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर करीब काफी देर ठहराव के दौरान यात्री पानी पीने के लिए उतर गया. लौटने पर उनका सामान गायब मिला. यात्री द्वारा तत्काल सहरसा आरपीएफ को सूचना दी गयी. लेकिन आरपीएफ ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते मदद से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने मानसी रेल थाना से संपर्क किया. लेकिन निराशा हाथ लगी. अंततः यात्री ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे बख्तियारपुर थाना में सूचना दी. बख्तियारपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते महज चार घंटे में ही सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के पास झाड़ियों से चोरी का कई सामान बरामद कर लिया एवं पीड़ित को लौटा दिया. बरामद सामान में दो लैपटॉप, एक टच पैड, एक टैबलेट सहित अन्य सामान था. इधर यात्री एवं स्थानीय लोगों ने बख्तियारपुर पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की. वहीं रेलवे पुलिस के रवैये पर गहरा असंतोष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel