कहरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को नियुक्त राजद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक कर कहरा प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के नव निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड डेलीगेट व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से पवन कुमार यादव को तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया. इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष भारत यादव, प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, जिला महासचिव नाथेश्वर यादव, जिला महासचिव मो नईमउद्दीन, जय कुमार यादव, मो अतीक राईन, सुभाष यादव, बालकृष्ण मेहता, अभिनंदन पासवान, विजय पोद्दार, जितेंद्र झा, प्रशांत कुमार सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, मो रिजवान, दिवेश कुमार पासवान, पिंटू यादव, दिनेश यादव, मोहन यादव, अरुण कुमार यादव, सुशांत कुमार, इंदल यादव, मो खुर्शीद आलम, मनोज यादव, सुरेंद्र यादव, कुसुमदेव कुमार, संजय यादव, हरेराम महतो, प्रमोद मुखिया, मो मुर्शिद, मो मिस्टर एवं अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है