लक्ष्मिनियां चौक बायपास सड़क पर अवरोधक लगाकर किया यातायात बाधित, अक्सर हो रही दुर्घटना, लोग हो रहे चोटिल सहरसा . पिछले तीन दिन हुई झमाझम बारिश से जहां शहरी क्षेत्र पूरी तरह जल जमाव की चपेट में है. वहीं पोलिटेक्निक ढ़ाला होते लक्ष्मिनियां चौक जाने वाली मुख्य बायपास सड़क भीषण जल जमाव की चपेट में आ गया है. जहां इन दिनों अक्सर छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. यहां जल जमाव नया नहीं है. पिछले दो वर्षों से इस सड़क पर भीषण जल-जमाव होता रहा है. स्थानीय लोगों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने गुरुवार को यहां सड़क जाम व प्रदर्शन किया. लेकिन ना तो निगम की नींद टूटी, ना ही जिला प्रशासन ने कोई संज्ञान लिया. जिससे समस्या जस की तस बनी रही. गुरुवार के सुबह से इस जल जमाव स्थल पर लगातार घट रही घटनाओं को देखते स्थानीय आक्रोशित लोगों ने बैरियर लगा इस रास्ते यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया. जिससे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह घंटों प्रभावित रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जल जमाव जानलेवा बन गया है. सुबह से लोग यहां दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. सुबह स्कूल जा रहा एक बच्चा गड़ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरह बच्चे की जान बचाई. इसके अलावे मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, टैंपो हमेशा दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है. यहां सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा हो गया है. जबतक प्रशासन इसे ठीक नहीं करायेगा, यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. मालूम हो कि पिछले वर्ष इस सड़क पर जल जमाव एवं दुर्घटना को देखते सीपीआई के बैनर तले धान रोपनी कर जिला प्रशासन को आगाह किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी हालात जस का तस बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है