नवविवाहित महिलाओं और बालिकाओं को किया गया सम्मानित
सौरबाजार. बालिका को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों में सबल बनाने के उद्देश्य से रविवार को बैजनाथपुर में मां रूकमंती सेवा संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर एक दर्जन से अधिक बालिकाओं और नवविवाहिता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संस्थान की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षा, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ साथ मनोरंजन भी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि मेंहीं हृदय धाम संत शाही नगर चंदौर के संस्थापक स्वामी अनुभवानंद महाराज, ज्ञानी बाबा, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य शशिभूषण यादव, पूर्व सरपंच अरुण कुमार, महंथ हनुमान दास त्यागी, संस्थान के निदेशक ललन कुमार समेत अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. राहुल रौशन उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता एवं शिक्षक जय जयराम के संचालन में कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, अधिवक्ता उमेश यादव, गौरीशंकर ठाकुर, मिथिलेश कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिका और महिलाओं को हर क्षेत्र में सहयोग देकर आगे बढ़ाने के लिए संस्थान का कदम सराहनीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है