23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठे संदेश, फर्जी तस्वीर व उकसावे वाले वीडियो को लेकर लोगों को किया सचेत

झूठे संदेश, फर्जी तस्वीर व उकसावे वाले वीडियो को लेकर लोगों को किया सचेत

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित सोनवर्षाराज. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने की. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल हुए. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी से पर्व को मिल-जुलकर मनाने और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे और बलिदान का प्रतीक है. इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा सकने वाले झूठे संदेशों, फर्जी तस्वीरों एवं उकसावे वाले वीडियो को लेकर लोगों को सचेत किया. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध मैसेज या पोस्ट को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करे. यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री मिले तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मौजूद लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए तथा प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में मुख्य पार्षद मनीष कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ललन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी अजय कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, रुद्रनारायण ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मो हसीर उद्दीन, मो मशीर आलम, इंद्रदेव साह, चूड़ामणि झा, प्रो गोपाल कुमार सिंह, सत्यदेव सिंह, अधिवक्ता शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अंसार आलम, श्याम बिहारी केडिया, अमीर राम, डॉ शमशेर आलम, अभिषेक कुमार विक्की, राजेश राम, पप्पू अंसारी, मो लाडला, शहनवाज आलम, मोहन कामत, मंटुन सिंह, मेराज आलम सहित अन्य मौजूद थे. प्रेम, भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें बकरीद बकरीद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक सलखुआ . बकरीद को लेकर अमन, शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष विशाल कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों से अपने अपने सुझाव व्यक्त करने, प्रेम भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व मनाने तथा प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. बैठक में मौजूद जनसुराज के शमीम अनवर ने अपने सुझाव व्यक्त करते हुए प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पूर्व प्रमुख ने पुलिस की विशेष गश्ती मस्जिद एवं ईदगाह के पास करने का सुझाव दिया. इस दौरान अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुलिस को सतर्क एवं मुस्तैद रहने का सुझाव दिया. मौके पर पुअनि दीपक कुमार राम, महिला डेस्क अंबिका कुमारी, पूर्व प्रमुख पैक्स अध्यक्ष राजधर यादव, पूर्व उप प्रमुख इंद्रदेव यादव, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, पंचायत समिति सदस्य पीयूष गोयल, मंजर आलम, युवाध्यक्ष जनसुराज आशिफ ,सरपंच सोनेलाल यादव, अधिवक्ता बसंत यादव, तक्की अहमद, फैजुर्रहमान समेत अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 02 – बैठक में मौजूद लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel