22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व पंसस सह सेवानिवृत्त शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने लाइनर को किया गिरफ्तार

पूर्व पंसस सह सेवानिवृत्त शिक्षक हत्या मामले में पुलिस ने लाइनर को किया गिरफ्तार

सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र साम्हरखुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 11 साम्हर निवासी पूर्व पंसस सह सेवानिवृत्त शिक्षक की हुई गोली मारकर हत्या के मामले में चिरैया पुलिस ने सूचना के आधार पर घटना में शामिल एक लाइनर को गुरुवार उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर बताया कि चिरैया थाना अंतर्गत साम्हर गांव के रहने वाले पूर्व पंसस सह सेवानिवृत्त शिक्षक की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए जब कार्रवाई करनी शुरू की तो पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि चिरैया थाना क्षेत्र के साम्हर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी राजो चौधरी ने इस घटना में लाइनर का काम किया था. जिसे चिरैया पुलिस के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े लाइनर ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया एवं घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. बताते चले की इसी माह के तीन जून की देर रात अपने खेत से लौट रहे पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह सेवानिवृत्त शिक्षक विजेंद्र प्रसाद उर्फ विजय सिंह पर पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी नीलम देवी ने चिरैया थाना में आठ बदमाशों को नामजद आरोपित बनाते एफआईआर दर्ज कराई थी. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना में शामिल एक अप्राथमिकी अभियुक्त जो लाइनर का काम कर रहा था उसकी गिरफ्तारी कर शुक्रवार को सहरसा न्यायालय भेजा गया है. उसके निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. मारपीट का मामला दर्ज राजनपुर, महिषी. थाना क्षेत्र के राजनपुर गांव निवासी संजीदा खातून ने गांव के ही साजिम ख़ां सहित कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देते बताया कि सब्जी लेने बाजार गयी थी. तभी साजिम ख़ां, अब्दुल हामिद खां, अब्दुल कादिर खां, राजिया खातून आया व उनकी बहू सुकराना खातून पति सुल्तान खां को गाली गलौज करते मारपीट किया. बहू के गर्भवती होने के कारण सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel